Hindi vichar My thoughts in Hindi प्रेरणादायक सुविचार 006

My thoughts in Hindi : प्रेरणादायक सुविचार Hindi vichar

 

Hindi vichar
Hindi vichar

Hindi vichar : जब मेरी जिंदगी में मुश्किल समय आया, जो मेरे सबसे करीब थे, सबसे पहले वही मेरा साथ छोड़ के गये. मेरे दोस्त और मेरे रिश्तेदार, सबसे पहले उन्होंने ही मेरा साथ छोड़ा. तब मुझे जिंदगी मे जे ही सीख मिली कि पैसा ही है सब कुछ आज के समय में लोगों के लिये, अगर आपके पास पैसा है तो सभी आपके रिश्तेदार और दोस्त है, अगर पैसा नही है ना तो कोई दोस्त है और ना ही कोई रिश्तेदार,

Hindi vichar
Hindi vichar

लेकिन ऐसा नही के सब एक जैसे है कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने मेरा साथ दिया, पर उनकी गिनती बहुत कम है, लेकिन सच मे उनको मैं कभी नहीं भूल सकता, जिन्होंने मेरा साथ दिया. उनको भी नहीं भूल सकता जिन्होंने मेरा साथ छोड़ दिया. उस टाइम मैं बहुत अकेला हो गया था क्योंकि जो लोग मेरे साथ हमेशा रहा करते थे,मुझसे मिलना तो दूर उन्होंने मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया, पर आप समय देखिए, अब ऐसा समय आया कि वह मुझे फोन करते हैं और मैंने उठाना बंद कर दिया.

Hindi vichar
Hindi vichar


वक्त तो बदलता है सबका. मैंने बहुत मुश्किल समय देखा लेकिन उस मुश्किल समय ने मुझको बहुत कुछ सिखाया. जो दिखावे और झूठे लोग थे उनका चेहरा दिखा दिया. पहले मैं सोचता था मेरे दोस्त और मेरे रिश्तेदार यह हमेशा मेरा साथ देंगे पर जब कुछ बुरा समय आया मेरी जिंदगी मे मैंने देखा बस कुछ ही लोग मेरे साथ थे. पर सच जानना वह मेरे साथ थे, मेरे साथ हैं और मेरे साथ हमेशा रहेंगे. जिन्होंने मेरा साथ छोड़ा था उस मुश्किल समय मे उनको हमेशा के लिये निकाल दिया अपनी जिंदगी से. चाहे वह मेरे रिश्तेदार थे जा मेरे दोस्त थे. तो बात यही है और आप भी जे बात याद रखें बहुत से लोग ऐसे ही है जो खुशी मे आपका साथ देंगे लेकिन जब मुश्किल समय आऐगा, सब से पहले वही भागेगे, वह आपसे बात तक नहीं करेंगे. अपनी आंखें खोलो और देखो जो वी ऐसे लोग है उन से खुद को दूर कर लो. क्योंकि वह तुम्हारा मुश्किल समय मे साथ छोड़ेंगे,तो बेहतर है तुम पहले ही उनका साथ छोड़ दो. मैं अपनी कहूं तो मेरा उन लोगों ने साथ छोड़ा जिन पर मुझको खुद से ज्यादा विश्वास था. तो बस कहने का यही मतलब है कि अपने आसपास कम लोगों का ही दायरा रखो, लेकिन रखो बस उनको, जो अच्छे और बुरे वक्त मे आपके साथ रहें. क्योंकि आपकी जेब जब तक भरी हुई है बहुत लोग तुम्हारे साथ होंगे, थोड़ी सी जेब हल्की हुई तो लोग अपनी औकात दिखा देंगे. बस खुश रहो आप अपने आप मे. और एक बात,जो वी तुम्हारा साथ बुरे बक्त मे छोड़कर चला गया अगर वह फिर से आना चाहें आपकी जिंदगी मे, तो उसको दोबारा कभी मत आने देना अपनी जिंदगी मे. क्योंकि जो एक बार छोड़ गया क्या यकीन करोगे उस पर दूसरी बार धोखा नहीं देगा. जो छोड़ गया वह छोड़ गया. हमने भी आवाज नहीं दी दोबारा. समय ऐसा है कि लोग आपको इस्तेमाल करते है जब तक जरूरत है तब तक आप के गुणगान गायेगे,जब जरूरत खत्म हो गई तो आपका नाम भी भूल जायेगे. अगर अपने आप पर विश्वास रखोगे तो कभी भी जिंदगी मे नहीं हारोगे खुद पर विश्वास रखो. लेकिन एक बात सत्य है हम जिंदगी मे ठोकर खाकर ही सीखते हैं. इसलिये अगर कभी धोखा खाओ अपनो से जिन्हें आप अपना मानते थे. तो कुछ सीख लेना बार बार वही धोखा मत खाना. जो वी एक बार आपको छोड़ जाये उसकी तरफ दुबारा देखना वी मत. 

सीख – जो एक बार धोखा  दे जाये उस पर दूसरी बार कभी वी विश्वास मत करो. Hindi bichar

172
Scroll to Top