Option Trading ka sach ऑप्शन ट्रेडिंग का सच 007

Table of Contents

 

ऑप्शन ट्रेडिंग का सच (Option Trading truth)

हर कोई ऑप्शन ट्रेडिंग के पीछे भाग रहा है। हर कोई सोचता है कि ऑप्शन ट्रेडिंग करके मैं एक ही दिन में करोड़पति बन जाऊंगा। लेकिन सच्चाई इसके बिलकुल उलट है। ऑप्शन ट्रेडिंग करके लोग करोड़पति तो नहीं बन सकते लेकिन कंगाल जरूर हो जाते हैं। यह सच है।

Option trading
ऑप्शन ट्रेडिंग (Option trading)

 

Option Trading ka sach ऑप्शन ट्रेडिंग का सच

आज बात करते है (option trading F&O  ) ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे मे. एक रिपोर्ट के अनुसार Option trading मे 90% लोगो ने अपना पैसा गवाया ही है, और सिर्फ 10% लोगो ने पैसा कमाया है. देखने मे बहुत आसान लगता है कि आप option trading से दिनो मे ही अमीर हो जाओगे. पर सच बोलू तो जे बिलकुल वी आसान नही है. बहुत वीडियो लोगो ने अपलोड की है youtube Facebook Instagram और वी कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कि आप option trading मे बहुत पैसा कमा सकते हो और कुछ दिनो मे ही करोड़ो रुपये कमा लोगे . जे बिलकुल झूठ है. जे बात नही कि option trading मे पैसा बनता नही है, बनता है पर बनता बस कुछ लोगो का ही है. 90% लोग लॉस मे है और 10% ही लोग पैसा कमा पाते है. जे बात रिपोर्ट मे कही गयी  है. सच बोलू मुझको लगता है 10% से वी कम ही है प्रॉफिट मे लोग. जो लोग you tube मे वीडियो बना बना के डालते है के मैने एक दिन मे option trading से करोड़ रुपया बना लिया उसको अपना WhatsApp नंबर दो और बोलो कि अगर सच मे तुमने करोड़ो रुपये बनाये है तो एक screen shot सेंड कर दे भाई. तुम देखोगे बो कभी भी आपको screen shot नही भेजेगा. सभी बस झूठ बोल रहे है.  अभी तक आप समझ चुके होंगे मे कहना किया चाहता हू? अगर आप वी सोचते हो ऑप्शन ट्रेडिंग आपको करोड़पति बना देगी तो अभी घर को लोट जाओ . एक दिन कमाओगे और दूसरे दिन पूरा loss ले कर बैठ जाओगे साथ मे अपनी जेब से वी दोगे. सच है जा झूठ ????? बताओ मेरे को. इन youtube और Facebook वालो की बात कभी मत मानो, अगर जे option trading से करोड़ो कमा रहे है तो youtube और Facebook पर किया कर रहे है ? ईसी लिये आप सब को जे ही बोलूगा option trading मे कभी वी अपना पैसा बरबाद मत करो. भूल कर भी option trading मे पैसा मत लगाओ.

Option trading
ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading)

Option Trading

Share Market मे पैसा कैसे बनता है, शेयर मार्किट मे पैसा कैसे बनता है

जे बात नही कि share market मे पैसा आप नही कमा सकते .आप कमा सकते हो लेकिन option trading से दूर रहे, औरintraday trading से भी दूर रहे. अगर share market से पैसा कमाना है तो 10 अच्छी सी कंपनी देखो और उन सभी कंपनी काअच्छे सेtechnical analysis करे. और आप जितना वी पैसा लगाना चाहते हो share market मे उसको 10 हिसों मे बांट लो. सभी 10 कंपनी मे उस पैसे को बराबर invest कर दो. अगर आपके पास 100000 है तो आपको हर कंपनी मे 10000 invest karna.

(1).10000

(2).10000

(3).10000

(4).10000

(5).10000

(6).10000

(7). 10000

(8). 10000

(9). 10000

(10). 10000

अभी आप अच्छे से समज चुके होंगे. कम से कम इस पैसे को 15 साल के लिये invest करना है.मैं आपको लिख कर देता हु जे पैसा 15 सालो मे 2000000 हो जायेगा, अगर अपने technical analysis अच्छे से कीया होगा तो जे नंबर और वी ऊपर जा सकते है.

share market मे पैसा बनाना है तो long टाइम के लिये investment करे. F&O Trading , intraday trading मे कभी वी अपना पैसा बरबाद ना करे. इन दोनो मे आप अपना पैसा गवा सकते हो कमाना बहुत मुश्किल है.

 

राम और शाम की कहानी

राम ने 50 लाख 15 साल तक option trading, F&O मेलगाये और विनोद ने50 लाख से 15 साल के लिये 15 अलग अलग कंपनी के शेयर खरीद लिये. राम हर रोज सुबह से शाम तक अपने लैपटॉप के सामने बैठा रहता कभी उसको प्रॉफिट हो जाता कभी लॉस हो जाता. वही विनोद सुबह अपने काम पर जाता शाम को अपने घर के कुश काम करता. 20 और 25 दिनो मे वो एक दो बार ही अपना प्रॉफिट और लॉस देखता. तो जब 15 साल हो गये राम के पास कुछ वी नही था,पूरा पैसा लॉस हो गया और दूसरी तरफ विनोद आज करोड़पति है. दोनो के पास बराबर पैसा था. एक ने सब गवा दिया और एक ने 50 लाख से करोड़ो बना लिये. कहीं वी इन्वेस्टमेंट करने से पहले पूरी जानकारी लो. किसी के वी कहने से कभी वी इन्वेस्टमेंट ना करे. खास कर इन यूट्यूबर्स और फ़ेसबुक वाले झूठे लोगो की बात मान कर कभी वी शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट ना करे जे सभी लॉस मे चल रहे है. शेयर मार्केट शुरू करने से पहले पूरी जानकारी ले, उसके बाद ही इन्वेस्टमेंट करे. शेयर मार्केट ही नही सभी जगह जहां वी आप पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हो पहले उस के बारे मे पुरी जानकारी जरुर लो. option trading तो ऐसा कुंआ है जहा पर लोगो ने अपना सारा पैसा गवा दिया कंगाल हो गये. 

(शेयर मार्केट मे सोच समज कर की निवेश करे)

Option Trading
ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading)

Option Trading

92
Scroll to Top