Hindi kahani : motivational-quotes-हिन्दी-कहानी 004
Hindi kahani motivational-quotes-हिन्दी-कहानी
Hindi kahani
Hindi Kahani
दोस्तों आज मे आपको एक पियारी सी Hindi kahani बताने जा रहा हूं . ज़िंदगी मे कभी वी हार मत मानो आपकी क़ोशिश ही आपकी जीत है. अगर आप ने अपने मन मे सोच लियामैं जीतूगा तो समज लो आपकी आधीजीतहोगई. असफलताअंत नहींहोता. कोशिश करोगे तो एक दिन जरुर जीतोगे. एक आदमी था उसका नाम बीर था. बीर की उम्र 30 बर्ष थी. बह बहुत मेहनती था.
Hindi kahani
एक बार उसकी मां बहुत बीमार हो गयी. उसका ऑपरेशन करवाने के लिये बीर की सारी जमीन बिक गयी. अब एक बक्त का खाना वी मां बेटे के लिये मुश्किल हो गया. कभी कभी दोनो को भूखे ही सोना पड़ता था. एक दिन बीर ने सोचा कियो ना कोई नया काम शुरू किया जाये . पर काम शुरू करने के लिये पैसे की जरुरत थी उसने अपने दोस्त से कुश पैसे उदार लिये और कपड़े का काम शुरू करा. बीर बहुत खुश था उसका काम अच्छे से चल पड़ा लेकिन जह खुशी जियादा देर तक नही रही. दीपावली का दिन था सब लोग पटाखे चला रहे थे बीर वी अपने मित्रो के साथ पटाखे चला रहा था. तभी एक आदमी भागा भागा आया और उसने बीर को बताया के तुम्हारी दुकान मे आग लग गई है. बीर भाग के गया दुकान की और लेकिन उसके पहुचने से पहले ही सब कुश ख़त्म हो चुका था. पूरी दुकान ही राख के ढेर मे बदल चुकी थी. बीर बहुत रो रहा था. लेकिन कर कुश नही पा रहा था. अब सभ कुश खत्म हो चुका था.
Hindi kahani पसन्द आई हो तो comment मे जरुर लिखे. Thanks you.
Hindi kahani
पूरी दुकान ही राख के ढेर मे बदल चुकी थी. बीर बहुत रो रहा था. लेकिन कर कुश नही पा रहा था. अब सभ कुश खत्म हो चुका था. लेकिन बीर हिम्मत हारने वालो मे से नही था. उसने फिर से कोशिश की जितनी वी उसके पास जमापूंजी थी उसने उससे एक गाय खरीदी सुबह वो रोज गाय को चरवाने के लिये बाहर ले जाता और शाम को बापिस ले आता और जो गाय दूध देती उसको पास वाले गाव मे बेच आता . धीरे धीरे उसने कुछ पैसे इकठ्ठा किये और एक गाय और ले आया.ऐसे ही करते करते उसने 50 गाय ले ली और बहुत बढ़ा दूध का कारोबारी बन गया. अब आसपास के कई गाँव उससे दूध लेते है. फिर उसकी मां ने एक अच्छी सी लड़की देख कर उसकी शादी कर दी. एक साल बाद बीर नेफिर से कपड़े की दुकान का काम वी शुरू कर दिया. अब उसका काम बहुत बढ़िया चल रहा है अब दोनो पति पत्नी मिल कर काम करते. बीर बहुत खुश है कियोकी उसने हार नही मानी अपनी मेहनत और हिम्मत से सब कुश दुबारा हासिल कर लिया. इसी लिये दोस्तो कभी वी हार मत मानो कोशिश करते रहो हर मुश्किल का हल एक ना एक दिन जरुर निकलता है. जो कोशिश करता है बो कभी नही हारता कियोकी उसकी हार मे वी जीत होती है,उसने कोशिश की हाथ पर हाथ रख कर बैठा नही रहा अगर आप कोशिश करके हार जाओ तो खुद को कभी भी हारा हुआ मत मानना. जीत और हार सत्य है, एक को हारना है और एक को जीतना है बस जीतने की कोशिश करते रहो.अगर जीवन मे कामयाबी चाहते हो तो हर कार्य करते समय जी जान लगा दो ऐसे कोशिश करो के हार को वी डर लगे,आपके पास आने से. हारोगे जीतोगे, जीत के फिर हारोगे ऐसे ही जीतते और हारते एक दिन खुद को इतना मजबूत कर लोगे कि कभी भी हार से डरोगे नही, और हमेशा जीत आपके कदम चूमेगी.अगर आपको यह छोटी सी Hindi kahanimotivational-quotes पसंद आई हो तो comment मे जरुर लिखे. Thanks you.
View Comments
Nice