Hindi kahani

Hindi vichar My thoughts in Hindi प्रेरणादायक सुविचार 006

My thoughts in Hindi : प्रेरणादायक सुविचार Hindi vichar

 

Hindi vichar

Hindi vichar : जब मेरी जिंदगी में मुश्किल समय आया, जो मेरे सबसे करीब थे, सबसे पहले वही मेरा साथ छोड़ के गये. मेरे दोस्त और मेरे रिश्तेदार, सबसे पहले उन्होंने ही मेरा साथ छोड़ा. तब मुझे जिंदगी मे जे ही सीख मिली कि पैसा ही है सब कुछ आज के समय में लोगों के लिये, अगर आपके पास पैसा है तो सभी आपके रिश्तेदार और दोस्त है, अगर पैसा नही है ना तो कोई दोस्त है और ना ही कोई रिश्तेदार,

Hindi vichar

लेकिन ऐसा नही के सब एक जैसे है कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने मेरा साथ दिया, पर उनकी गिनती बहुत कम है, लेकिन सच मे उनको मैं कभी नहीं भूल सकता, जिन्होंने मेरा साथ दिया. उनको भी नहीं भूल सकता जिन्होंने मेरा साथ छोड़ दिया. उस टाइम मैं बहुत अकेला हो गया था क्योंकि जो लोग मेरे साथ हमेशा रहा करते थे,मुझसे मिलना तो दूर उन्होंने मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया, पर आप समय देखिए, अब ऐसा समय आया कि वह मुझे फोन करते हैं और मैंने उठाना बंद कर दिया.

Hindi vichar


वक्त तो बदलता है सबका. मैंने बहुत मुश्किल समय देखा लेकिन उस मुश्किल समय ने मुझको बहुत कुछ सिखाया. जो दिखावे और झूठे लोग थे उनका चेहरा दिखा दिया. पहले मैं सोचता था मेरे दोस्त और मेरे रिश्तेदार यह हमेशा मेरा साथ देंगे पर जब कुछ बुरा समय आया मेरी जिंदगी मे मैंने देखा बस कुछ ही लोग मेरे साथ थे. पर सच जानना वह मेरे साथ थे, मेरे साथ हैं और मेरे साथ हमेशा रहेंगे. जिन्होंने मेरा साथ छोड़ा था उस मुश्किल समय मे उनको हमेशा के लिये निकाल दिया अपनी जिंदगी से. चाहे वह मेरे रिश्तेदार थे जा मेरे दोस्त थे. तो बात यही है और आप भी जे बात याद रखें बहुत से लोग ऐसे ही है जो खुशी मे आपका साथ देंगे लेकिन जब मुश्किल समय आऐगा, सब से पहले वही भागेगे, वह आपसे बात तक नहीं करेंगे. अपनी आंखें खोलो और देखो जो वी ऐसे लोग है उन से खुद को दूर कर लो. क्योंकि वह तुम्हारा मुश्किल समय मे साथ छोड़ेंगे,तो बेहतर है तुम पहले ही उनका साथ छोड़ दो. मैं अपनी कहूं तो मेरा उन लोगों ने साथ छोड़ा जिन पर मुझको खुद से ज्यादा विश्वास था. तो बस कहने का यही मतलब है कि अपने आसपास कम लोगों का ही दायरा रखो, लेकिन रखो बस उनको, जो अच्छे और बुरे वक्त मे आपके साथ रहें. क्योंकि आपकी जेब जब तक भरी हुई है बहुत लोग तुम्हारे साथ होंगे, थोड़ी सी जेब हल्की हुई तो लोग अपनी औकात दिखा देंगे. बस खुश रहो आप अपने आप मे. और एक बात,जो वी तुम्हारा साथ बुरे बक्त मे छोड़कर चला गया अगर वह फिर से आना चाहें आपकी जिंदगी मे, तो उसको दोबारा कभी मत आने देना अपनी जिंदगी मे. क्योंकि जो एक बार छोड़ गया क्या यकीन करोगे उस पर दूसरी बार धोखा नहीं देगा. जो छोड़ गया वह छोड़ गया. हमने भी आवाज नहीं दी दोबारा. समय ऐसा है कि लोग आपको इस्तेमाल करते है जब तक जरूरत है तब तक आप के गुणगान गायेगे,जब जरूरत खत्म हो गई तो आपका नाम भी भूल जायेगे. अगर अपने आप पर विश्वास रखोगे तो कभी भी जिंदगी मे नहीं हारोगे खुद पर विश्वास रखो. लेकिन एक बात सत्य है हम जिंदगी मे ठोकर खाकर ही सीखते हैं. इसलिये अगर कभी धोखा खाओ अपनो से जिन्हें आप अपना मानते थे. तो कुछ सीख लेना बार बार वही धोखा मत खाना. जो वी एक बार आपको छोड़ जाये उसकी तरफ दुबारा देखना वी मत.

सीख – जो एक बार धोखा दे जाये उस पर दूसरी बार कभी वी विश्वास मत करो. Hindi bichar

148
blog83.com

View Comments

Recent Posts

Cristiano Ronaldo Story | क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीवन कहानी 39

Cristiano Ronaldo story Cristiano Ronaldo को बचपन मे ही  फुटबॉल के प्रति बहुत लगाव था।…

3 months ago

अमिताभ बच्चन जीवन कहानी | Amitabh Bachchan stor 89

Amitabh Bachchan life story  अमिताभ बच्चन, जिन्हें बिग बी के नाम से वी जाना जाता…

3 months ago

Imran khan Pakistan prime Minister

इमरान ख़ान इमरान ख़ान की राजनीतिक सफलता 2018 के चुनाव में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने…

3 months ago

ईरान के तेहरान शहर में अली ईरानी की ईमानदारी | Honesty of Ali Irani in Tehran city of Iran 008

ईरान के तेहरान शहर में अली ईरानी की ईमानदारी | Honesty of Ali Irani in…

6 months ago

राजकुमारी टेलर बेट्टी और राक्षस | Taylor Betty and monster 17

राजकुमारी टेलर बेट्टी और राक्षस   टिंगटैम नामक एक राज्य था जो जंगल के बीच बसा…

6 months ago

The Story Of Prince Justin | राजकुमार जस्टिन की कहानी 482

राजकुमार जस्टिन की कहानी The story of Prince Justin राजकुमार जस्टिन की कहानी - लालची…

7 months ago

This website uses cookies.